साजा(अभिषेक) : न्यूज़ 36 : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य तथा राजनांदगांव जिला के प्रभारी मूलचंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि सिंचाई योजना चला कर देश के अन्न दाताओं को किसान भाई बहनों को लगभग 42 करोड़ से अधिक की कृषि परियोजनाओं का ऐतिहासिक उपहार प्रदान किया है। साथ ही प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ कर किसानों को सौगात दी है यह कदम किसानों के हित में ऐतिहासिक और कारगर साबित होगा मूलचंद शर्मा ने कहा कि यह दोनों योजना देश के एवं प्रदेश के अन्न दाता भाई बहनों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा एवं कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार कृषि के विषयों पर किसानों के आय को दुगना करने एवं लागत को कैसे कम करें इसकी चिंता करते हुए अनेकों महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिसका परिणाम आप धरातल में नजर आ रहा है किसान की जीवन में नई ऊर्जा तथा अवसर एवं आत्मनिर्भरता का संचार हुआ है शर्मा ने यहां भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री को देश एवं छत्तीसगढ़ की जनता साधुवाद देती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विष्णु देव सरकार इन दो वर्षों में
के विकसित छत्तीसगढ़ केसपनों को सरकार करने में लगी है आगामी 15 नवंबर से प्रदेश के 25 लाख किसानों का ₹3100 प्रति क्विंटल एवं 21 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के मान से धान खरीदी करने जा रही है जो कि किसानों के हित में महत्वपूर्ण कदम है शर्मा ने अभी कहा कि दोनों योजना 6 वर्षों तक चलेगी समय परिणाम इस अवधि को और आगे बढ़ाया जाएगा किसानों के सशक्तिकरण के दिशा में यह बड़ा कदम है इस योजना से किसानों को प्रोसेसिंग ब्रांडिंग भंडारण के नए अवसर मिलेंगे।
पीएम कृषि धन्य धान्य एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन योजना किसानों के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा साबित : मूलचंद शर्मा
आप की राय
[yop_poll id="1"]