विधायक ईश्वर साहू ने कहा – “अब नहीं रहेगी जल संकट की समस्या”
साजा (अभिषेक) : न्यूज़ 36 : विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए आज साजा विधायक ईश्वर साहू द्वारा खनिज न्यास मद से शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु 20 ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर का विधिवत पूजन-अर्चन कर वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक ने ग्राम पंचायतवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा–
“हमारी प्राथमिकता गांव-गांव तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। अब इन टैंकरों से ग्रामीणजनों को पानी की किल्लत से राहत मिलेगी। शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यही हमारा संकल्प है।”
ग्रामवासियों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी : विधायक
इन जल टैंकरों से अब जल संकटग्रस्त गांवों में नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। विधायक ने कहा कि गर्मी के मौसम में अनेक ग्रामों में पेयजल की समस्या गंभीर हो जाती है, ऐसे में यह पहल ग्रामवासियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
इन गांवों को मिला पानी टैंकर
जिन ग्राम पंचायतों को पेयजल टैंकर वितरित किए गए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं –बेलगांव,हरदास, बिरनपुर, घोटवानी,मुसवाडीह,कोगियाकला,बरगा,बोड,मोहतरा, नवागांवगहिरा, रमपुरा,मासुलगोंदी,पातरझोरी, काचरी,परसबोड़,राखी,बुधवारा,तिरियाभाट,चेचानमेटा एवं रानो ।
इस अवसर पर संबंधित ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य जल संकट से जूझ रहे गांवों को राहत प्रदान कर जीवन स्तर में सुधार लाना है।