Saturday, October 19, 2024

रामपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा : न्यूज़ 36 : रामपुर विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर क्षेत्र विधायक फूल सिंह राठिया ने कलेक्टर अजीत वसंत को पत्र लिखा है। विधायक राठिया ने सरगबुंदिया व्हाया पहन्दा तिलकेजा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में भारी वाहनों के परिचालन पर तत्काल रोक लगाने सहित ग्राम भैसमा बाजार दिवस को प्रातः 9:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
कलेक्टर को लिखे पत्र में विधायक फूल सिंह राठिया ने कहा है कि मुझे जन सम्पर्क के दौरान जन प्रतिनिधि एवं नागरिकों से विशेष कर स्कूली छात्र-छात्राओं से शिकायत प्राप्त हुई है कि सरगबुंदिया व्हाया पहन्दा तिलकेजा मार्ग शासन के प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत ग्रामीणों के हल्के वाहन हेतु बनाया गया है। भारी वाहन के परिचालन से दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। वहीं भारी वाहन परिचालन की क्षमता नहीं होने के कारण जगह-जगह सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। उक्त सड़क मार्ग में तत्काल प्रभाव से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई जाए। इसी तरह विधायक ने कहा है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भैसमा में सबसे बड़ा साप्ताहिक बाजार तथा मवेशी बाजार लगता है। यह बाजार अत्यधिक पुराना एवं आम जनता में लोकप्रिय बाजार है, चूंकि वर्तमान में औद्योगिक विकास तथा कोरबा चांपा मार्ग में निर्माण कार्य होने और कोरबा रायगढ़, सक्ति जिले को जोड़ने वाले मार्ग में भैसमा बाजार पड़ने की वजह से बाजार के दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजार में पहुंचने वाले व्यापारियों तथा नागरिकों के साथ विवाद कि स्थिति निर्मित होती है। जिससे आवागमन बाधित होता है। उन्होंने जिलाधीश से अनुरोध किया है कि बाजार दिवस शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाए।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news