प्रस्तुत किया 2 साल का लेखा जोखा
भिलाई : न्यूज़ 36 : अहिवारा,एक पत्रकार वार्ता में अपने कार्यकाल के दो वर्षो का ब्यौरा रखते हुए अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा ने बताया कि उनके 2024-25 के कार्यकाल में 123 करोड़ 78 लाख 4 हजार रु.के लागत के विकास कार्य हुए थेI वर्ष 2025-26 में 168 करोड़ 80 लाख 48 हजार रु.के लागत के विकास कार्य हो रहे हैIइस तरह दो वर्षो में उनके क्षेत्र में 292 करोड़ 58 लाख 52 हजार रु.के लागत के विकास कार्य हुए है और हो रहे हैIउन्होंने बताया कि वो शिक्षा के क्षेत्र में,जल सरंक्षण के क्षेत्र में एवं सड़क निर्माण के क्षेत्र सहित जनता के हितों से जुड़े विभिन्न कार्यो को करवा रहे हैI
उन्होंने बताया कि अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में उनकी मांग पर मुरमुंदा में शासकीय हाई स्कूल प्रारंभ करने,ग्राम अछोटी डाईट में शासकीय बी.एड कॉलेज प्रारंभ करने हेतु एवं अहिवारा में नागरिक कल्याण महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाए आरम्भ करने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गयी हैIइसी तरह सहगांव उद्वहन सिंचाई योजना को तत्काल प्रारंभ करने,कपसदा जलाशय का जीर्णोद्वार,नारधा जलाशय का जीर्णोद्वार,मोहंदी जलाशय का जीर्णोद्वार एवं बानबरद में शासकीय हाई स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव द्वारा की गयी हैIउन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में भिलाई-3 एवं अहिवारा में उपपंजीयक कार्यालय आरम्भ करवाया गयाiउन्होंने शासन से विधानसभा में नर्सिंग कॉलेज खोलने की मांग की हैI

इसी तरह उनकी अनुशंशा पर मुख्यमंत्री द्वारा 102 ब्यक्तियो को 1035000.00 रु.स्वेच्छानुदान से प्रदान किये गयेIमंत्री खुशवंत साहेब द्वारा 27 ब्यक्तियो को 125000.00 रु.स्वेच्छानुदान से प्रदान किये गएIस्वयं विधायक द्वारा 102 लोगों को जनसंपर्क राशि 875000.00 रु प्रदान किये गयेIउन्होंने बताया कि नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा में कुल 181 कार्य हेतु 52 करोड़ 66 लाख 41 हजार रु.की स्वीकृति,नगर पालिका परिषद् जामुल में कुल 69 कार्य हेतु 8 करोड़ 45 लाख 67 हजार रु.की स्वीकृति एवं नगर पालिका परिषद् अहिवारा में कुल 69 कार्य हेतु 21 करोड़ 68 लाख 20 हजार रु.की स्वीकृति विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रदान की गयी हैIअंत में उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास के संकल्प को दोहरायाI
