Wednesday, September 3, 2025

छत्तीसगढ़ के मंत्री करा रहे UPSC की तैयारी PSC एस्पिरेंट्स को दे रहे हैं कोचिंग

रायपुर : प्रदेश के नए वित्त मंत्री ओपी चौधरी के जीवन में आएं बदलाव को महसूस किया जा सकता हैं। कल तक भाजपा के महामंत्री रहे ओपी आज रायगढ़ के विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री बन चुके हैं। जाहिर हैं उनका वक्त जितना कीमती होगा उनका दिन उतना ही व्यस्त। वह अब बैठकों में जाते है। हर दिन अफसरों से घिरे रहते हैं, प्रदेश के वित्त व्यवस्था को समझते हैं। वित्तमंत्री होने के नाते हर मंत्रालय और हर विभाग के वित्तीय हालत पर मंथन उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी हैं। इस तरह पैसे के प्रबंधन में जुटे क्या ओपी चौधरी के पास खुद या परिवार के लिए वक़्त बाकी रह पाता होगा? शायद नहीं। लेकिन उन्होंने जो फिलहाल तस्वीरें साझा की हैं उससे यह समझा जा सकता हैं कि वह अपने स्टूडेंट्स और एस्पिरेंट्स को वक़्त देना नहीं भूल रहे।दरअसल फाइनेंस मिनिस्टर ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने बताया हैं “कल रात में समय निकालकर यात्रा के दौरान कक्षाएं ली तथा अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। “संकल्प कोचिंग सेंटर” दिल्ली द्वारा युवाओं को न्यूनतम शुल्क पर यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग प्रदान की जाती है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news