Friday, November 28, 2025

गजेन्द्र यादव शिक्षा मंत्री ने वार्ड 15 के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण

दुर्ग : न्यूज़ 36 : दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 सिकोला बस्ती में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का आज स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधी विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। भवन निर्माण की प्रगति, गुणवत्ता तथा उपयोगिता की विस्तृत जानकारी लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Oplus_16908288

केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि सिकोला बस्ती वार्ड 15 में बन रहा यह भवन क्षेत्रवासियों के लिए उपयोगी साबित होगा। सार्वजनिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन, सामाजिक बैठकें तथा अन्य सामुदायिक गतिविधियों के लिए इस भवन सुविधाजनक स्थान मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार का उद्देश्य हर वार्ड में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना है, जिससे नागरिकों को बेहतर वातावरण एवं सुचारू सेवाएँ मिल सकें।

निरीक्षण के दौरान मंत्री यादव ने स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों से वार्ड के विकास संबंधी विस्तृत चर्चा किये। सड़क, पानी, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य आवश्यकताओं पर नागरिकों ने अपने सुझाव साझा किए। मंत्री ने सभी सुझावों पर गंभीरता से कार्यवाही करने और प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का आश्वासन दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्ड में चल रहे विकास कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए, ताकि निर्माण की गुणवत्ता एवं समयसीमा पर भवन तैयार हो सके।

निरिक्षण में सभापति श्याम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र परिहार, मंडल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, पार्षद देवनारायण चंद्राकर, युवराज कुंजाम, सरस निर्मलकर, मन्नू साहू, मौसमी ताम्रकार, जयश्री जोशी, ओमप्रकाश सेन, जीतेन्द्र ठाकुर सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news