Saturday, November 29, 2025

पुराने लेनदेन को लेकर अधेड़ की हत्या, 8 से 10 लोगों ने जमकर पीटा

BREAKING NEWS

मुख्य आरोपी सहित 8 को दुर्ग पुलिस ने लिया हिरासत में

दुर्ग : न्यूज़ 36 : सिटी कोतवाली थाना दुर्ग के अंतर्गत बीती रात्रि रुपयों के लेनदेन को लेकर करीबन 8-10 से लोगों के द्वारा अधेड़ को जमकर लात-मुक्का से पीटा गया। अधेड़ को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल दाखिल कराया गया। अंदरुनी चोट होने के कारण आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आठ आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

सिटी कोतवाली ने बताया कि मृतक संतोष अचारी 47 वर्ष शीतल नगर दुर्ग का रहने वाला है। कल रात्रि 11:00 के लगभग उसकी चैतराम सोनी से मुलाकात सदर सराफा बाजार के पास हुई थी। इस पर सतोष अचारी के द्वारा चेतराम सोनी से पूर्व में उधार लिए गए रुपए उसे वापस करो। इस पर चेतराम के द्वारा संतोष से कहा कि उसके द्वारा कोई रुपया उधर नहीं लिया है। इसी बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद होने लगा विवाद इतना बढ़ गया कि चैतराम मनीष सोनी एवं अन्य 8-10 साथियों के द्वारा मिलकर लात एवं हाथ मुक्के से संतोष अचारी की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर सदर सराफा लाइन से घायल संतोष अचारी को पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान आज सुबह संतोष आचार्य की मौत हो गई। पुलिस के द्वारा इस मामले में तत्काल मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए चैतराम सोनी मनीष सोनी सहित आठ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news