शंकराचार्य विद्यालय हुडको को 20 रन से हराया
भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सी-3 ग्राउंड, हुडको में फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में एमजीएम सेक्टर-6 की टीम ने श्री शंकराचार्य विद्यालय हुडको को 20 रन से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
मैच का संक्षिप्त विवरण
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमजीएम सेक्टर-6 की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।

टीम की ओर से सार्थक ने शानदार 63 रन, आयुष्मान तिवारी ने 52 रन, श्रेयांश सिंह ने 17 रन ,श्री शंकराचार्य विद्यालय की ओर से गेंदबाजी में विधान ने 3 विकेट, जबकि सोहम सिंह एवं आदित्य कनौजिया ने 2-2 विकेट प्राप्त किए। आयुष प्रसाद ने 15 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री शंकराचार्य विद्यालय हुड़को की टीम 176 रन पर ऑलआउट हो गई।
बल्लेबाजी में आदित्य कनौजिया ने 50 रन, खेम साहू ने 40 रन,,सोहम सिंह ने 31 रन बनाए।
एमजीएम की ओर से गेंदबाजी में शुभम, लक्ष्य पारख एवं आयुष्मान तिवारी ने 2-2 विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
आयुष्मान तिवारी बने प्लेयर ऑफ द मैच
शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए आयुष्मान तिवारी (एमजीएम सेक्टर-6) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह
फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री राजेश चौहान रहे। उन्होंने विजेता, उपविजेता टीमों एवं प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार रहे :
बेस्ट बैट्समैन – आदित्य कनौजिया
बेस्ट बॉलर – लक्ष्य पारख
बेस्ट फील्डर – प्रशांत
बेस्ट विकेटकीपर अमिताभ सिंह
प्लेयर ऑफ द टूनर्मिट – सोहम सिंह

गणमान्यजनों की उपस्थिति
इस अवसर पर प्रो. अमिताभ दत्ता, पी. गोपाल राव, योगेश शाह, मोहम्मद तसलीम, एन. अभिलाष, जी. प्रेमनाथ, विक्रम दुबे, समीर शर्मा, बृजेश पांडे, वेंकटरमन, सुनील कुमार डार्सेना, विजश कनौजिया सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अभय सुधाकर मोहरिल ने किया।
भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सचिव भास्कर गोस्वामी, कोषाध्यक्ष यशजीत सिंह एवं टी. एस. राव भी उपस्थित रहे।
विजेता टीम एमजीएम सेक्टर-6 के कोच मुकेश श्रीवास्तव रहे।
उद्घाटन एवं धन्यवाद ज्ञापन फाइनल मुकाबले का शुभारंभ एनआईएस एवं वरिष्ठ कोच श्री पूरन शर्मा द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भास्कर गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ का आभार व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
