दुर्ग : न्यूज़ 36 : 69 वी जूनियर राष्ट्रीय बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024-25 मे भाग लेने के लिए लड़के एवं लड़कियों की टीम महाराष्ट्र रवाना हुई है। जानकारी के मुताबिक 17 से 21 जनवरी तक देव ग्राम, तहसील नरखेड़, जिला नागपुर में चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। दुर्ग से भाग लेने गई टीम में कुणाल साहू, महेश कुमार, विनय कुमार, बंटी चंद्रवंशी, गौरव मानिकपुरी, तमन यादव, राज पटेल, रोहन चौधरी, हिमांशु तिवारी, दीपक कोसले एवं कोच सूरज नायक शामिल है।