भिलाई : दुर्ग से लेकर विभिन्न स्थानों पर चलने वाली सिटी बस संचालकों की आज यातायात विभाग में बैठक ली गई, छत्तीसगढ़ में जिस तरह से सिटी बस आम नागरिकों की सुविधा के लिए शुरू की गई है जिससे आम नागरिकों को आवागमन के लिए अच्छी सुविधा प्राप्त हो सके, इसी संबंध में आज यातायात विभाग डीएसपी सतीश ठाकुर के द्वारा सिटी बस संचालकों व परिचालकों की बैठक लेकर उन्हें अच्छा व्यवहार रखने के साथ-साथ किसी प्रकार का नशा व शराब का सेवन कर वाहन न चलाने की नसीहत व साथ ही साथ निर्धारित समय पर ही वाहन चलाएं, साथ ही सिटी बस संचालकों के लिए भी वर्दी निर्धारित की गई है जिसे धारण करना जरूरी होगा, बस स्टैंड में शांति व्यवस्था बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैलाए सिटी बस संचालकों के रूट व समय का भी निर्धारण किया गया जिसका पालन करना जरूरी आवश्यक होगा।