साजा (अभिषेक) : न्यूज़ 36 : आज दिनांक 15 सितम्बर को शाम 04 बजे नगर पंचायत साजा में समस्त स्वयं सहायता समूह (SHG) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समूह की बहनों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।
इस अवसर पर नगर पंचायत साजा की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा शौर्यजीत सिंह ने आगामी स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक) की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की बहनों से आह्वान किया कि वे नगर की सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और इस पखवाड़े को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ।
उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा शौर्यजीत सिंह ने कहा
“साथ चलने से ही हम सब सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकते हैं। नगर की स्वच्छता में आप सभी का योगदान हमारे समाज को और बेहतर दिशा देगा।”
बैठक में उपस्थित सभी समूहों की बहनों ने इस पहल में सक्रिय सहयोग देने का आश्वासन दिया।