भिलाई : न्यूज़ 36 : जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम भिलाई क्षेत्र में अभियान चला रहा है। इसके अंतर्गत जोन -4,वार्ड 4,1 औधोगिक क्षेत्र -छावनी अंतर्गत आदिवासी मोहल्ला में निगम का विशेष दस्ता, शहरी परिवार कल्याण केंद्र सुपेला, एवं जिला मलेरिया विभाग की संयुक्त टीम फाइट द बाइट (मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम) एवं जल जनित मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए घर-घर जा रही हैं।जागरूकता लाने लोगों को उल्टी -दस्त, टाइफाइड,पीलिया आदि से बचाव हेतु उपाय बताये जा रहे हैं।पानी उबालकर व ठंडा कर सेवन करें,शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोवे एवं बासी भोजन एवं सड़े गले खाद्यपदार्थ का सेवन नहीं करने की समझाइश दी जा रही हैं। डायरिया,उल्टी-दस्त होने की स्थिति में तरल पदार्थ जैसे नारियल पानी,दाल का पानी, ओआरएस का घोल ज्यादा ज्याद मात्रा में पीते रहने के लिए बताया गया है। अपने घर में ही जीवन रक्षक घोल (एक ग्लास पानी में एक चुटकी नमक एवं एक चम्मच शक्कर, नींबू उपलब्ध हो तो दो -तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर) बनाकर पीने की सलाह हिंदी जा रही है । साथ ही नजदीकी अस्पताल में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की सलाह भी दी जा रही है।
डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए अपने घर के आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें,कूलर,पानी का ड्रम, कंटेनर में संग्रहित किए गए पानी को प्रत्येक सप्ताह रविवार के दिन इन सबसे पुराना पानी खाली कर,सूखाकर ही नया पानी भरकर उपयोग करने की सलाह दी जारही है।दो ढक्कन दवा कूलर में भरे गए पानी में डालने की सलाह भी दी गई।
आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने जोन के सभी स्वास्थ्य अधिकारी, सुपरवाइजर, मितानिन,सफाई कर्मचारी, मलेरिया उन्मूलन विभाग को घर-घर जाकर सर्वे करने के लिए निर्देशित किया हैं।रविवार के दिन विशेष ड्राई डे मनाया जा रहा है। सभी जोन आयुक्त जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग लेकर व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चलाया जायेगा।
