भिलाई : न्यूज़ 36 : पर्यटकों को बेहतर सुविधाओं के साथ स्वच्छता मानकों को सुदृढ़ करने तथा भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) प्रबंधन द्वारा मैत्री बाग में कई नई अधोसंरचनात्मक एवं सेवा संबंधी पहल की जा रही हैं। क्षेत्र के बेहतर पर्यटन स्थलों में शामिल मैत्री बाग को और अधिक आकर्षक तथा सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। एक जनवरी से फूड कोर्ट सुविधा का शुभारंभ किया जा रहा है। इससे पर्यटकों को चाउमीन, पनीर चिली, पास्ता, सैंडविच सहित अन्य व्यंजन उपलब्ध हो सकेंगे।

भीड़ प्रबंधन को सुचारु रखने तथा त्वरित सेवा सुनिश्चित करने के लिए यहां कुल छह अलग-अलग फूड काउंटर स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, मैत्री बाग के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप तथा जू प्रवेश के सामने भी नए फूड एवं सर्विस काउंटर लगाए गए हैं, जिससे पूरे परिसर में आगंतुकों की पहुंच और सुविधा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य स्वच्छ, सुव्यवस्थित और हाइजीनिक फूड आउटलेट्स विकसित करना है। ताकि पर्यटकों के लिए यह स्थल और बेहतर हो सके।
147 एकड़ क्षेत्र में मैत्री बाग
उल्लेखनीय है कि मैत्री बाग, समीपवर्ती जवाहर उद्यान के साथ मिलकर कुल 187 एकड़ के विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें से 147 एकड़ क्षेत्र केवल मैत्री बाग के अंतर्गत आता है। यहां पूर्व से ही नौकायन सुविधा, मिनी ट्रेन, विस्तृत हरित
लान जैसी अनेक आकर्षक सुविधाएं प्रदान करता है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर यह उद्यान विविध प्रकार की वनस्पत्तियों और जीव-जंतुओं का भी आवास है, जहां कई प्रजातियां मौजूद हैं। शाकाहारी एवं मांसाहारी वन्य पशुओं की कई प्रजातियां मौजूद हैं।
