Sunday, September 14, 2025

कुम्हारी में टला बड़ा हादसा : केमिकल टैंकर पलटा, खारुन ग्रीन कॉलोनी के पास हुआ हादसा

भिलाई : न्यूज़ 36 : कुम्हारी थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा टल गया, रायपुर-दुर्ग मार्ग पर केमिकल से भरा टैंकर अचानक टायर फटने से पलट गया। टैंकर के पलटते ही सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला कि टैंकर से केमिकल रिसाव हो रहा है, हड़कंप मच गया।
रिसाव का असर पास के रिहायशी इलाके तक पहुंचा, जिससे खारुन ग्रीन कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टैंकर से रिसा केमिकल ज्वलनशील था या नहीं पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लेने की कोशिश की। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news