Sunday, January 25, 2026

कल्याण कॉलेज भिलाई में तोड़फोड़ का मुख्य षड्यंत्रकारी गिरफ्तार

दस्तावेजों में फेंकी थी स्याही प्राचार्य की नेम प्लेट को तोड़ा था

भिलाई : न्यूज़ 36 : कल्याण स्रातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई के अंदर घुसकर शासकीय संपत्ति को तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचाने एवं उत्पात मचाने वाला 1 और आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी ने प्राचार्य कक्ष में घुसकर शासकीय दस्तावेज को क्षति पहुंचाई थी। पूर्व में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि कल्याण महाविद्यालय मिलाई के प्राचार्य ने थाना भिलाई नगर में शिकायत प्रस्तुत किया था कि 9 दिसंबर 2025 को कल्याण खातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 7 भिलाई नगर के प्राचार्य कक्ष में परीक्षा का फॉर्म परीक्षण और हस्ताक्षर का कार्य चल रहा था। तभी महाविद्यालय के पूर्व छात्र आकाश कनौजिया, दीपक पाल, आनंद यदु, नितेश गुप्ता, आशीष कालो, भौमित पटेल, अंशुल शर्मा एवं अन्य छात्र एकराय होकर महाविद्यालय के अंदर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर अश्लील गाली गुष्ठा करते हुए प्राचार्य के टेबल में रखें शासकीय दस्तावेज को उठाकर फेंक दिए थे और दस्तावेज फाड़ कर स्याही डाल कर खराब कर दिए थे।

Oplus_16908288

जिससे शासकीय दस्तावेज की क्षति हुई थी एवं शासकीय संपत्ति को तोड़ फोड़ कर नुकसान पहुंचाए था। आरोपितों द्वारा जूते का माला बनाकर प्राचार्य को पहनाने का प्रयास कर रहे थे, साथ ही प्राचार्य के नेम प्लेट पर स्याही फेंका जाकर विदूषित किया गया था एवं कार्यालय के अंदर धक्का मुक्की करते हुए उपद्रव किया गया था। जिससे महाविद्यालय के कार्यरत स्टाफ में भय व्याप्त हो गया था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में धारा 191(2), 221, 296, 324(1) बी.एन.एस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पता तलाशी की जा रही थी, प्रकरण में आकाश कत्रौजिया सहित 3 आरोपी को पूर्व में गिरफ्त्तार किया जा चुका है।

प्रकरण की विवेचना के दौरान पाया गया कि घटना का मुख्य षडयंत्रकर्ता नितेश गुप्ता उर्फ निक्कू है जो पूर्व में महाविद्यालय में मानसेवी शिक्षक के रूप में कार्य कर चुका है आज घटना के ठीक एक माह बाद आरोपी नितेश गुप्ता उर्फ निक्कू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news