Friday, January 16, 2026

महिंद्रा थार वाहन चालक ने मारी टक्कर, बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती

दुर्ग : न्यूज़ 36 : महिंद्रा थार वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दिया। इससे मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोटे आई और उन्हें इलाज के लिए आरआर हॉस्पिटल दुर्ग लाकर भर्ती किया गया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 184, 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

Oplus_16908288

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी मुकेश कुमार चंद्राकर दुर्ग में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ होकर वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में कार्यरत है। 13 जनवरी को उसके पिता शत्रुहन लाल चंद्राकार 74 वर्ष ग्राम सांतरा समिति में धान बेचकर मोटरसाइकिल सी जी04 एम यू 5367 से वापस आ रहे थे। मर्रा स्कूल के आगे कौशल चंद्राकर की बाड़ी के पास महिंद्रा थार सीजी 04 एन एक्स 7668 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके पिता की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दिया। इससे उनके पैर की हड्डी टूट गई एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई।

Oplus_16908288

लोगों ने उन्हें सरकारी एंबुलेंस में ग्राम गाड़ाडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए वहां से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग भेजा जा रहा था, तब परिवार वालों ने उचित इलाज के लिए उन्हें आरआर हॉस्पिटल लाकर भर्ती किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news