भिलाई। शनैश्वर धाम शनि मंदिर समिति सेक्टर 6 द्वारा हर शनिवार मंदिर परिसर में संध्या 7 बजे हनुमान चालीसा पाठ और शनिदेव जी की विशेष पूजा और महाआरती हो रही है। आरती पश्चात ” महाप्रसाद ” वितरित किया जाता है। भक्तजनों और समिति के द्वारा किये जाने वाले भंडारे का 21 अक्टूबर को “100 सप्ताह ” पूरा हुआ। इस 100 वें सप्ताह में महाप्रसाद वितरित किया हज़ारों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया और शनिदेव का दर्शन किया। इस दौरान समाजसेविका जया मिश्रा , विनीता मनीष पांडे और धीरज शुक्ला ने भोग प्रसाद वितरण किया। महाप्रसाद वितरण इसी तरह हर शनिवार जारी रहेगा। आम जनों के सहयोग और मार्गदर्शन से यह पावन कार्य संपन्न हो रहा है। यह जानकारी शनैश्वर धाम शनि मंदिर समिति के सदस्य महेन्द्र प्रताप सिंह बबलू ने दी।