भिलाई : पटना में ऑनलाइन सट्टा एप मामले में छात्रों को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में जामुल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 347, 365, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। प्रार्थी केवल देवांगन “22 वर्ष” ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे और उसके अन्य दोनों साथियों को आरोपी विक्की शर्मा, जय शर्मा, और बलवीर सिंह ने उन्हें कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगने के नाम पर बिहार पटना ले गए।वहां ले जाकर 30 हजार रुपए प्रति व्यक्ति और खाना रहना नि:शुल्क होने की बात कही। वहां गए तब पता चला कि वह लोग महादेव एप सट्टा की अन्ना रेड्डी बुक संचालित करते हैं। जब काम करने से मना किया तो उन पर दबाव बनाने लगे। इसके बाद धमकी दी कि हमारे कार्य में सहयोग नहीं करोगे तो वापस भिलाई नहीं लौट पाओगे ।