Friday, November 28, 2025

पीएम आवास के लिए निगम सभागार में 12 नवम्बर को लाटरी

भिलाई : न्यूज़ 36 : केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान-मोर आस एवं मोर मकान-मोर चिन्हारी घटक के विभिन्न परियोजना स्थलों में निर्मित-निर्माणाधीन आवासों का आवंटन नगर निगम भिलाई मुख्य कार्यालय सभागार में 12 नवंबर को किया जाएगा। दोपहर 12 बजे लाटरी निकाली जाएगी। हितग्राहियों द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्रों का सक्षम स्वीकृति प्राप्त कर अंशदान राशि का 10 प्रतिशत राशि तथा बेदखली व्यवस्थापन’ के लिए हितग्राही अंशदान राशि 75,000 निगम कोष में जमा कराया जा रहा है। नियमानुसार लाटरी पद्धति से वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को भूतल के आवासों की लाटरी निकालकर आवास आबंटन किया जाएगा। अन्य हितग्राहियों को भी भूतल के आवासों में लाटरी के माध्यम से आबंटन किया जाएगा। कार्यालयीन अवधि में लाटरी के पूर्व योजना शाखा में उपस्थित होकर मकान का नियमानुसार 10 प्रतिशत अंशदान राशि जमा कर लाटरी में शामिल हो सकेंगे। नगर पालिक निगम भिलाई की ओर से स्पष्ट किया गया है कि पीएम आवास के लिए नगर निगम मुख्यालय के योजना शाखा या प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय जोन-3 में संपर्क कर सकते हैं।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news