होटल-बार, रेस्टोरेंट और अवैध रूप से बेचते पाए गए तो होगी कड़ी कार्रवाई…
रायपुर : न्यूज़ 36 : कल प्रदेश में कबीर जयन्ती पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसलिए प्रदेश में शराब दुकानें बंद रहेगी। आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी जिलों में स्थित समस्त देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, फुटकर दुकानें बंद रहेगी। इस दौरान रेस्टोरेंट, बार, क्लब आदि जैसे जगहों में शराब बेचने व परोसने की पाबंदी रहेगी। वहीं भांग की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश वाणिज्यक कर (आबकारी विभाग) ने जारी किया है।
