भिलाई : न्यूज़ 36 : आकाश गंगा सुपेला के प्रीमियम शराब दुकान का मैनेजर हिसाब करने के बाद रविवार, सोमवार की दरम्यानी रात करीब 1:00 बजे घर जाने के लिए निकला। गणेश मार्केट सुपेला के पास तीन अज्ञात आरोपियों ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने रात में परिचित को फोन कर इसकी जानकारी दी। तब परीचित ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि कृष्णा नगर सुपेला निवासी उमेश कुमार वर्मा आकाशगंगा सुपेला की प्रीमियम शराब दुकान में मैनेजर है। रविवार रात 10:00 बजे दुकान बंद करने के बाद वह 1:00 बजे तक दुकान में बिक्री रकम का हिसाब कर रहा था। इसके बाद बाइक में से घर जाने के लिए निकला। गणेश मार्केट में मोनू वस्त्रालय के सामने पहुंचा था, तभी तीन आरोपियों ने रोका और उसे बोला की बहुत ज्यादा हीरो बनते हो इसके बाद आरोपियों ने चाकू निकाल कर उसके पेट में घोंप दिया। आशंका जताई जा रही है कि तीनों आरोपी दुकान में शराब लेने के लिए गए होंगे। इसी दौरान उनकी पीड़ित से कुछ कहा सुनी हुई होगी, जिसका बदला लेने के लिए उस पर यह जानलेवा हमला किया। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद सुपेला पुलिस ने पीड़ित का बयान लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है।