भिलाई : न्यूज़ 36 : लीनेस क्लब भिलाई ने ‘भूखों के लिए भोजन’ कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को भोजन कराने का अभियान 2 और 3 फरवरी बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में चलाया। वाल्मिकी-आम्बेडकर (वाम्बे) आवास नेहरू नगर ने क्लब की सदस्यों ने यहां खिचड़ी वितरण किया। जिससे यहां 250 से ज्यादा जरूरतमंद लोग लाभान्वित हुए। आयोजन में लीनेस क्लब की अध्यक्ष-रीटा कुखरानिया,सचिव-माला पोपली और कोषाध्यक्ष-राजश्री जैन सहित सदस्यगण, डिस्ट्रिक्ट एवं डिस्ट्रिक्ट संपादक एवं एरिया ऑफिसर उपस्थित थे।