भिलाई : जिले के 44 निजी हेल्थ सेंटर को नर्सिंग एक्ट के तहत लाइसेंस देने की सहमति बन गई है। जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर अनिल शुक्ला ने शुक्रवार को ही बैठक में सहमति दे दी है ।कलेक्टर के हस्ताक्षर के बाद लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा ।डॉक्टर शुक्ला के मुताबिक 44 लाइसेंस में 36 नए हेल्थ सेंटर के और 7 नवीनीकरण से संबंधित है। एक अस्पताल की बेड संख्या बढ़ाई गई है ,1 नवंबर 23 को हुई बैठक में भी कल 44 हेल्थ सेंटर को लाइसेंस जारी किए गए थे । उस समय 19 क्लीनिक, 13 डायग्नोस्टिक, 12 नर्सिंग होम और अस्पतालों को लाइसेंस दिया गया था ।इस प्रकार 72 दिनों के भीतर 88 हेल्थ सेंट्रो को लाइसेंस जारी किया गया है। सभी को शासन के निर्देशों और गाइडलाइन का पालन करने कहा गया है ।