Friday, November 22, 2024

बायोमेट्रिक नही समस्याओं पर हो बात

भिलाई:भिलाई इस्पात संयंत्र में बॉयोमेट्रिक व्यवस्था लगाए जाने का इस्पात श्रमिक मंच यूनीयन ने भी विरोध किया है।यूनियन की बैठक यूनियन कार्यालय सेक्टर 6 भिलाई में हुई। इसमे एक मत से सभी पदाधिकारियों, विभागीय प्रतिनिधियों ने बॉयोमेट्रिक का विरोध किया। यूनियन नेताओ ने कहा भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारियों की लगातार सुविधाओं को लागू करने में असफल रहा है। कई फोरम में भिलाई सयंत्र प्रबंधन के समक्ष समस्त यूनियनों ने कर्मचारी की विभिन्न समस्याएं जैसे 30 माह से अधूरा वेतन समझौता, 39 माह का बकाया एरियर, नाईट शिफ्ट एलाउंस, नए बेसिक पर एच आर ए, कैन्टीन व्यवस्था, घटिया रेस्टरूम,अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरो की किल्लत, टॉउनशिप में शिवरेज साफ-सफाई एवं मकान मेंटेनेंस की समस्याए व अन्य समस्याओं का समाधान करने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन नाकाम रहा है। यूनियन में वरिष्ठ पदाधिकारी आरडी देशलहरा, संरक्षक सर्वजीत सिंह ने कहा कि ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि इस सिस्टम को लागू करने के लिए केंद्र सरकार से आदेश दिया गया है। ऐसा कोई आदेश भिलाई प्रबंधन को प्राप्त है तो इस सम्बंध में इस्पात श्रमिक मंच यूनियन प्रबंधन से बैठक कर जानकारी प्राप्त करेगा ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news