भिलाई। बुधवार की मध्य रात्रि 12 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर के साथ दुर्ग भिलाई शहर की पेट्रोलिंग की गई, पेट्रोलिंग में सर्वप्रथम रात्रि गस्त में लगे समस्त अधिकारियो/कर्मचारियो को ‘ब्रीफिंग प्वाइंट’ ग्रीन चौक में पहुंच कर उपस्थित बल को सतर्कता एवं मुस्तैदी से ड्यूटी करने का निर्देशन दिया गया।
साथ ही अपराध नियंत्रण हेतु रात्रि में घूमने वालो को चेक कर , ठोस वजह नहीं होने पर उचित कार्यवाही करने, जिससे अपराध की नियत से घूमने वाले चोर, लुटेरों के हौसले पस्त कर “क्राइम प्रिवेंशन” पर कार्य कर सकने की बात कही गई। तत्पश्चात पेट्रोलिंग के माध्यम से डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों के मार्ग का अवलोकन कर, मार्ग में लगे बल को भी पदयात्रियों को चिन्हाकित मार्ग में चलने हेतु, सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उनके बैग एवम पीठ में रेडियम लगाने हेतु आदि दिशा निर्देश को बताया गया।