कृषि रावे के छात्रों ने किया पीले और नीले स्टिकी ट्रैप का प्रदर्शन
संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय मर्रा ,पाटन के चतुर्थ वर्ष के रावे छात्र छात्राओं ने ग्राम आमालोरी में किसान के मिर्ची बाड़ी में पीले स्टिकी ट्रैप का प्रदर्शन किया। छात्रों ने किसानों को ट्रैप को खेत में लगाना सिखाया।
स्टिकी ट्रैप कृषि केंद्र में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। छात्रों ने बताया कि यह ट्रेप इको फ्रेंडली है। इससे किसी भी प्रकार का कोई प्रदूषण भी नहीं होता है। एफिड्स,जैसिडस,हरी मक्खी और लीफ हापर और कई अन्य उड़ने वाले कीड़े पीले रंग की ओर आकर्षित होते हैं,
जबकि थ्रिप्स नीले रंग की ओर आकर्षित होते हैं।निगरानी के लिए ये जाल 4-6 जाल प्रति हेक्टेयर की दर से खेतों में लगाए जाते हैं। छात्रों के द्वारा यह कार्य अधिष्ठाता डॉ. ओ पी परगनिहा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ नितिन कुमार तुर्रे , कार्यक्रम समन्वयक डॉ सोनालिका कोल्हटकर के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किसान के मिर्ची बड़ी में रावे प्रोग्राम के अन्तर्गत किया गया। जिसमे श्यामसोनी, भोजेन्द्र चंद्राकर, सोहम मटियार व अन्य किसान भी उपस्थित थे।