Sunday, December 22, 2024

जल्द ही तोड़ दिया जाएगा कोसानाला टोल प्लाज़ा

विधायक रिकेश सेन की एक और पहल जल्द ही टूटेगा अनुपयोगी टोल प्लाजा

भिलाई : 30 दिसंबर,नेशनल हाईवे पर कोसा नाला टोल प्लाजा की अनुपयोगिता तथा टोल प्लाजा की वजह से सर्विस लेन दोनों तरफ न होने पर सुचारू यातायात में अड़चन बने टोल प्लाजा को तोड़ने का निर्णय वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की पहल पर किया जा रहा है। जल्द ही एक से दो महीने के भीतर कोसा नाला टोल प्लाजा को ध्वस्त कर नेशनल हाईवे को यहां भी सुचारू और बेहतर यातायात अनुरूप बनाने विधायक ने आज से पहल शुरू कर दी है। आज दोपहर नेशनल हाईवे के सब इंजीनियर जयंत वर्मा और ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर के साथ विधायक रिकेश सेन ने टोल प्लाजा स्थल का निरीक्षण कर जल्द टोल नाका तोड़ कर हटाने और एनएच से लगी सर्विस रोड या दोपहिया वाहन के लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करने प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है।वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने इस अवसर पर कहा कि दो महीने के अंदर कोसा नाला टोल प्लाजा तोड़ने का प्रस्ताव हमने बनाया है। बाईस से पच्चीस करोड़ के लगभग राशि यहां खर्च कर सर्विस लेन को चौड़ा किया जाना है। टोल प्लाजा हटने से सर्विस लेन के लिए पर्याप्त जगह तैयार कर चौड़ीकरण करेंगे और यातायात और ट्रैफिक व्यवस्थाको बेहतर करेंगे। मैंने एनएच के अधिकारियों को बुलाया और ट्रैफिक डीएसपी और पुलिस प्रशासन को बुलाकर इस जगह का मुआयना किया है और दो महीने के अंदर काम चालू हो जाएगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news