दुर्ग : न्यूज़ 36 : कायस्थ सभा, दुर्ग के स्थापना दिवस 14 नवम्बर 1975 के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन कसारीडीह, दुर्ग स्थित कायस्थ सभा भवन में 14 नवम्बर 2025 को शाम 7.00 बजे से किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए कायस्थ समा, दुर्ग के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान महिलाओं एवं युवक युवतियों के लिए 12 नवम्बर को शाम 5.00 से 7.00 बजे से रंगोली एवं थाली सजाओं प्रतियोगिता तथा शाम 6.00 बजे से मेंहदी एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होंगी। प्रत्येक प्रतियोगिता के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित होगा। इन सभी स्पर्धाओं के विजेताओ को 14 नवम्बर को शाम आयोजित होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ सभा, दुर्ग के स्थापना से लेकर अभी तक अध्यक्ष का पद सुशोभित करने वाले कायस्थ जनों को सम्मानित भी किया जायेगा। उल्लेखनीय है, कि इस स्वर्ण जयंती समारोह में दुर्ग के लगभग 200 से अधिक कायस्थ परिवारों के सदस्य हिस्सा लेंगे। डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार कायस्थों के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की उत्पति पर आधारित नृत्य नाटिका भी स्वर्ण जयंती समारोह में प्रदर्शित की जायेगी। इस नृत्य नाटिका का निर्देशन डॉ. सरिता श्रीवास्तव करेंगी तथा कलाकारों में श्रीमती आराधना खरे, श्रीमती सुप्रिया वर्मा, श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्री संतोष खरे, श्री अक्षत श्रीवास्तव कु. अंशिका श्रीवास्तव आदि कलाकार हिस्सा लेंगे। नृत्य नाटिका में शब्द संयोजन एवं बैक ग्राउण्ड स्वर प्रस्तुति श्री प्रशांत श्रीवास्तव एवं डॉ. सरिता श्रीवास्तव की होगी। 14 नवम्बर के स्वर्ण जयंती समारोह में उक्त नृत्य नाटिका प्रस्तुतिकरण के अलावा महिलाओं एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा चित्रांशी पुरुषों द्वारा प्रस्तुत गीतों का कार्यकम शामिल रहेगा।
डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में कायस्थ सभा, दुर्ग के कसारीडीह स्थित भवन में 16 नवम्बर रविवार को दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक रंगारंग आनंद मेले का आयोजन किया जायेगा। इसमे कायस्थ समाज के महिला एवं पुरूष विभिन्न खान-पान, प्रतियोगिताऐं एवं अन्य सामाग्रियों का स्टॉल लगायेगें। डॉ. श्रीवास्तव ने इस आनंद मेले का लाभ उठाने का सभी से आयाह किया है।
