भिलाई : मोहर्रम करबला कमेटी की पहल से 5 जनवरी शुक्रवार को एक जोड़े का घर बस गया। जुमे की नमाज के बाद दोपहर 2 बजे कमेटी की पहल पर इस जोड़े का निकाह हुआ। इस जोड़े में लड़का पक्ष घासीदास नगर भिलाई और लड़की पक्ष रायपुर से है। कमेटी ने निकाह के मौके पर घरेलु जरूरत का सामान बतौर तोहफा दिया। कमेटी ने इस निकाह में शामिल होने वालों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर सरपरस्त मंसूर इमदादी वाला रायपुर, ताहिर, वीरेन्द्र सतपथी और अराकीन के लोग शामिल थे।
Related news