Sunday, January 18, 2026

जिला न्यायालय दुर्ग की ओर से जिला स्तरीय स्पोर्ट्स मीट का सफलतापूर्वक आयोजन

कैरम, बैडमिंटन और शतरंज सहित कई खेलों में भागीदारी दी न्यायिक कर्मियों ने

दुर्ग : न्यूज़ 36 : जिला न्यायालय दुर्ग द्वारा न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शारीरिक एवं मानसिक सुदृढता के साथ-साथ आपसी एकता, ऊर्जा एवं सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। सर्वोच्च न्यायालय एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा न्यायाधीशों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु निरंतर प्रेरित किए जाने से अनुप्रेरित होकर आयोजित इस पहल में जिला न्यायालय के न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक एवं बढ़-चढ़कर सहभागिता की।

Oplus_16908288

उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया गया, जिनके करकमलों से कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन संपन्न हुआ। स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत कैरम, बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस सहित अनेक महत्वपूर्ण खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिनमें प्रतिभागियों ने खेल भावना, अनुशासन एवं टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Oplus_16908288

इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। स्पोर्ट्स मीट के सफल आयोजन में आयोजन समिति, न्यायालयीन स्टाफ एवं स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा। जिला न्यायालय दुर्ग द्वारा आयोजित यह स्पोर्ट्स मीट न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्यवर्धक, प्रेरणादायक एवं स्मरणीय आयोजन सिद्ध हुआ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news