Monday, December 23, 2024

बीएसपी अधिकारी केके यादव के खिलाफ पत्रकार करेंगे आंदोलन. अपराध भी कराएँगे दर्ज

भिलाई. आज बीएसपी द्वारा आज वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह के खिलाफ द्वेश पूर्ण कार्रवाई की गई हैं. यह कार्रवाई शास्त्री नगर केम्प 1 मकान पर यह कार्रवाई की गई हैं. यह मकान उनके पिता जो की बीएसपी के पूर्व कर्मचारी स्वर्गीय डीसी सिंह के देख रेख मे था. इस मकान का मामला लेन देन को लेकर हाईकोर्ट मे भी चल रहा था. उसके बाद भी केके यादव ने कार्रवाई की हैं. इससे भिलाई पत्रकार बिरादरी को भयभीत करने का एक प्रयास माना जा रहा हैं. पत्रकात बिरादरी इसके खिलाफ इसी सप्ताह आंदोलन और अपराध दर्ज कराने सांकेतिक आंदोलन भी करेगा.

पहले भी केके यादव ने कराया बीएसपी की फजियत

जहाँ पर वर्त्तमान समय पर कार्रवाई हुई हैं. उसके सामने ही विके खान के जमीन से नई 40 गाड़ियों को जब्त करने का नाटक भी केके यादव ने किया था. हाईकोर्ट के फटकार के बाद गाड़ियों को छोड़ जमीन से भी नोटिस को रातो रात गायब किया गया था.

प्रेसक्लब की राघवेन्द्र सिंह के समर्थन मे बैठक.

आज कार्रवाई का वीडियो ग्राफ़ी करने वाले जेके चौहान ने इस मामले को क्लब के संज्ञान मे लाया हैं. इस पर सिटी प्रेसक्लब के महसचिव दिनेश चौहान और कोषाध्यक्ष नीलेश त्रिपाठी ने शाशन और प्रशासन के संज्ञान मे लाया हैं. वही अध्यक्ष आनंद नारायण ओझा ने कहा की. पत्रकारों के क्लब का फोरम हैं. पहले भी हम लोग बकाया पेड करवाएं हैं. यादव जी की दबंगई बर्दास्त के बाहर हैं. वे बीएसपी के अन्य अधिकारियो को भी इस मामले मे गुमराह किए हैं.

सूचना जी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव.
पूर्व मे नईदुनिया और भास्कर मे पदस्थ अजमत अली जी जिनके परिवार के एक सदस्य बीएसपी मे पदस्थ हैं. वे अपनी पत्रकार बिरादरी के खिलाफ खबर बनाये हैं. उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया जाता हैं. उनके लिंक को केके यादव द्वारा शेयर किया जा रहा हैं.

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news