भिलाई : न्यूज 36 : 19 जुलाई, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शहर की होनहार बालिका गुरनाम कौर ने जीवन और मौत से संघर्ष करते हुए आज सुबह 5:00 बजे दम तोड़ दिया। दोपहर 1:00 बजे रामनगर मुक्तिधाम में उसका अंतिम संस्कार होगा। सेक्टर 2 सड़क 24 क्वार्टर नंबर 13 ए निवासी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की पत्रकार कोमल धनेश्वर की इकलौती पुत्री गुरनाम कौर 17 वर्ष जब अपने घर को लौट रही थी उसी दौरान 9 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे के करीब सुपेला अंडर ब्रिज पर सेक्टर 6 पेट्रोल पंप के समीप बोलेरो वाहन के ठोक से गंभीर रूप से घायल हो गई थी।उसे तत्काल घायल अवस्था में स्पर्श हॉस्पिटल ले जाया गया स्पर्श हॉस्पिटल में मस्तिष्क का ऑपरेशन करने के उपरांत पिछले 11 दिनों से आईसीयू में वेंटिलेटर पर जीवन और मौत से संघर्ष करते हुए आज सुबह 5:00 बजे दम तोड़ दिया अस्पताल के चिकित्सकों ने अथक प्रयास किया किंतु वे उसे बचा नहीं पाए।