भिलाई : न्यूज़ 36 : मंडई देखने पाटन जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया।मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331( 4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी बालमुकुंद गजपाल बीएसपी प्लांट भिलाई से रिटायर्ड हुआ है और वह न्यू नेहरू नगर उमर पोटी में मकान बनाकर परिवार सहित रह रहा है। 21 दिसंबर को वह अपने पुराने गांव देमार में मंडई देखने के लिए घर में ताला लगाकर परिवार सहित गया हुआ था। 23 दिसंबर की सुबह जब वह घर वापस आए तो देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। आलमारी में रखा हुआ एक नग सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, दो नग सोने का लॉकेट पत्ती वाला, तीन नग सोने की नाक की नथनी, 6 नग चांदी की छोटे बच्चों के हाथ में पहनने के कड़े, चांदी की एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी चांदी के बिछिया तथा नगदी 10000 रुपए, एचडीएफसी एवं एसबीआई बैंक की चेक बुक और पासबुक की चोरी अज्ञात चोर ने कर ली थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।