Thursday, July 17, 2025

जीवनदान सेवा संस्था छत्तीसगढ़ ने आज जिलाधीश अभिजीत सिंह जी दुर्ग को ज्ञापन

भिलाई :-न्यूज़ 36-  दुर्ग में हुए 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के अपराधी को फास्ट्रेक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए मृत्यु दंड फांसी की सजा दिलाने के लिए जीवनदान सेवा संस्था छत्तीसगढ़ ने आज जिलाधीश अभिजीत सिंह जी दुर्ग को ज्ञापन सोपा और माननीय जिलाधीश से आगरा किया कि मुलजिम को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, जिससे कि अपराध करने वाले अपराधियों के मन में भय व्याप्त हो और ऐसी घटना भविष्य में दोबारा ना घटित हो अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मृत्युदंड फांसी अगर हो जाती है तो इस तरह की सजा को देखकर भविष्य में दोबारा कोई ऐसी घिनौनी कार्य को अंजाम देने के लिए अपराधियों की अब रूह काप जानी चाहिए । संगठन उचित कार्यवाही की आशा करता है। जिस के लिए संगठन सदैव आप का आभारी रहेगा।
पत्र वार्ता में संगठन के महासचिव योगेश्वर मानिकपुरी ने बताया की जीवनदान सेवा संस्था जिला दुर्ग की महिला विंग के दिशा निर्देश पर ज्योति कम्मो चंद्राकर,ममता गोस्वामी,नाइशा चंद्राकर,नीतू कुशवाहा, सुमन ठाकुर द्वारा आज माननीय जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौपा गया । जिसमे संस्था के जिला अध्यक्ष मनीष सोनी,महासचिव योगेश्वर मानिकपुरी,सचिव नरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष खिलेन ठाकुर,दीपक मानिकपुरी,डॉलर परमार,राजकुमार देवांगन सभी ने उपस्थित रहे ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news