कालीबाड़ी, सेक्टर 6, भिलाई के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर में महिलाओ,बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा टेक्टिकल ट्रेनिंग,महिला बालिका स्वास्थ संगोष्ठी का एक दिवसीय कार्यक्रम जीवनदान सेवा संस्था और काली बाड़ी समिति सेक्टर 6 द्वारा आयोजित कराया गया । जिसमे बहुत ही सुज-बूझ के साथ हर महिला बालिका को कैसे अपने आप को सेल्फडिफेन्स कर सकते है। और सही जानकारी,सही खान पान की जानकरी से हम अपने शरीर को कैसे स्वास्थ की फिट कर सकते है।
पत्रवार्ता में संगठन के महासचिव योगेश्वर मानिकपुरी ने बताया की सेल्फ डिफेन्स क्यू जरूरी है। और इसे कैसे सीखना है।
जिसमे मुख्य अतिथि रजनी बघेल, विनीता पांडे, स्वीटी कौशिक जिला अध्यक्ष – महिला मोर्चा भिलाई, पिंकी सिन्हा जीवन दान संस्था से महिला विंग से ज्योति कम्मो चंद्राकर, ममता गोस्वामी,तृषा नायक,सपना गजभिये,नीतू कुशवाह, अध्यक्ष मनीष सोनी,उपाध्यक्ष देवेंद्र नाहक,महासचिव योगेश्वर मानिकपुरी, मास्टर राजकुमार देवांगन,टीकम साहू,डॉलर परमार उपस्थित रहे ।
आप की राय
[yop_poll id="1"]