Wednesday, September 3, 2025

जीवन दान सेवा संस्था छत्तीसगढ़ ने बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती का आयोजन किया गया

भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती पर आज जीवनदान संस्था जिला भिलाई दुर्ग द्वारा ग्राम उमरपोटी पोस्ट पुरई के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1,2,3,4 में बच्चो को शिक्षा सामग्री वितरण किया गया साथ ही उन बच्चों को अच्छा स्वास्थ ,शिक्षा और परिपक्व बनाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
संगठन के महासचिव योगेश्वर मानिकपुरी ने बताया की डॉक्टर बाबा साहब अम्बेडकर का आज जन्मदिन हुवा और उन्होंने पुरे भारत में अपनी शिक्षा के आधार पर भारत के सविधान की नीव रखी और सभी को शिक्षा का महत्व बताया, शिक्षा की ताकत को समझाया उसी बात को संगठन भी चरितार्थ करने का एक प्रयास कर रहा और आज के दिन ये कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही एक दिवसीय स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन भी रखा गया है। जिसमे पोषण पखवाड़ा मनाया गया, जिसमे बच्चो को सही पोषण कहा से, कैसे से, और खान – पान का क्या सही तरीका है , कितनी मात्रा में खाना है। इन
विषयों पर चर्चा किया गया।

कार्यक्रम के सम्माननीय अतिथि जनपद सदस्य :- झमित गायकवाड ।
उप सरपंच : – सत्यप्रकाश कौशिक ।
पंच :- पूर्णिमा कुर्रे, प्रतिभा कोसरे, मंजूलता सोनवानी, तरुण साहू ।
आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक सेक्टर उतई :- प्रमिला वर्मा
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता :- अनीता गायकवाड, योगेश्वरी जांगड़े, चंपा चेलक, महेश्वरी सोनवानी । साहिका :- नीलम साहू, अंबिका बंजारे ।
मितानिन :- सुशीला सोनसागर संतोषी साहू ।
कार्यक्रम में जीवनदान संस्था की महिला विंग की सनरक्षक ज्योतिकम्मो चंद्राकर, ममता गोस्वामी,कोर कमिटी टीम तृषा नायक, नीतू कुशवाहा, संगीता कुशवाहा, कुमारी सपना गजभिये, कुमारी नायशा चंद्राकर,कालीबाड़ी भिलाई की अध्यक्ष पिंकी सिन्हा , स्वास्थ संगोष्टी टीम :- से टीकम साहू जी, डॉलर परमार जी, मास्टर राजकुमार देवांगन जी, कार्यकारणी टीम :- दीपक मानिकपुरी जी, प्रदीप नायक जी,खिलेन ठाकुर जी, और संगठन के सदस्यगण उपस्थित थे ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news