Sunday, October 26, 2025

जश्ने गौसुलवरा और भाषण प्रतियोगिता कल 26 अक्टूबर को

भिलाई : न्यूज़ 36 : जश्ने-ए-सरकार गौसुल-वरा, सॉफ्टस्किल ट्रेनिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 26 अक्टूबर सुबह 11 बजे सैय्यदी मदरसा एकता नगर भिलाई तीन मे रखा गया है। आयोजन समिति की ओर से मोहम्मद उमर सिराजी ने बताया कि मदरसे में उर्दू-हिंदी भाषण और सॉफ्ट स्किल के लिए बच्चों का विशेष प्रशिक्षण सत्र 19 अक्टूबर से शुरू किया गया था, जिसका समापन 26 अक्टूबर को प्रतियोगिता के साथ होगा। प्रतियोगिता में बच्चे विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त करेंगे। इस मौके पर मेहमाने खुसूसी और प्रतियोगिता के जज प्रख्यात शायर सूफी हाजी डॉ. मिर्ज़ा इसराइल बेग शाद बिलासपुरी, लेखक व पत्रकार मुहम्मद ज़ाकिर हुसैन और शायर डॉ. नौशाद सिद्दीकी होंगे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news