जामुल:- नगर पालिका जामुल सुरडुंग क्षेत्र में जय श्री राम हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारे के साथ जामुल नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कलश लिये महिलाओं ने नगर में डीजे के साथ भव्य विशाल शोभा यात्रा निकाली । आयोध्या में आज श्री राम लला के नये मंदिर के विराजमान कार्यक्रम के अवसर पर नगर पालिका जामुल के संतोषी चौक एवं सुरडुंग में भगवान राम के सोलह फीट ऊंची प्रतिमा एवं भगवान शिव के विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश पाण्डेय प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजपा, अध्यक्षता राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा विधायक अहिवारा ने किया स्वागत भाषण में नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज हमारे नगर के प्रमुख स्थलों में हमारे अराध्य देव भगवान श्री राम एवं भगवान शिव के प्रतिमाओं का अनावरण हमारे अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम में आप सबकी भारी संख्या में उपस्थिति बता रही है कि श्री राम एवं भगवान शिव का हम सबके मन में कितनी श्रद्धा एवं भावना है । आप सभी उपस्थित माताओं बहनों एवं हमारे बड़े बुजुर्ग भाई मित्रों का इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मैं सादर नमन समर्पित करता हूं ।
मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित राकेश पाण्डेय ने कहा कि राम सबके हैं सबके शिव हैं । आज की तिथि बाईस जनवरी जो इतिहास में दर्ज हो गया है कि आयोध्या में श्री राम लला के विराजमान होने के अवसर पर आपके जामुल में भगवान राम एवं भगवान शिव के अनावरण का अवसर प्राप्त हुआ है । उसके लिए सभी नगर वासियों को हार्दिक शुभकामनायें । अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने मुर्ति अनावरण के लिए नगर के समस्त जनता को बधाई दिया एवं कहा कि ऐसे ही धार्मिक आयोजन होता रहे जिसके लिए नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर एवं उनके सहयोगी साथियों को हार्दिक शुभकामनायें । कार्यक्रम में पार्षदगण खम्हन ठाकुर, दीपक गुप्ता, कविता विश्वाल, चुम्मन वर्मा, अहिल्या वर्मा, शांति टंडन, राम दुलार साहू सहित नगर के गणमान्य नागरिक यशवंत सिंह ठाकुर, खिलावन साहू, हेमन्त देवांगन, संजय शर्मा, लवली सिंह, मनीष साहू, अश्वनी यादव, आत्मा राम वर्मा, विशेश्वर वर्मा, तुला राम टंडन, टीकम निषाद, रश्मि वर्मा, बाली बर्मन, दिलीप सिंह, आलोक सिंह, दुर्योधन साहू, प्रदीप सिंह, लल्लन सिंह, उमेन्द वर्मा, राजेश यादव, अहिवारा से नपा अध्यक्ष नटवर सिंह ताम्रकार, सतीश साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे.पी. बंजारे, उपअभियंता कृष्ण नारायण ताम्रकार, विनोद कन्नौजिया, पुनीत वर्मा, मोहन वर्मा, आशा जंघेल, हर्षा मेहरा, केदार बन्छोर, नीलकंठ वर्मा, श्यामरतन पटेल, नरेन्द्र मढ़रिया, बशीर खान, मेघनाथ सोनी, पुरूषोत्तम सोनी, हरिश साहू, रवि चौहान, दयालु जंघेल, रमेश मारकण्डे सहित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे ।