जामुल:- नगर पालिका परिषद जामुल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया ।
जामुल नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा सुशासन शपथ के साथ काव्य संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया । नगर पालिका क्षेत्र में सुशासन के संबंध में समस्त जनप्रतिनिधी आम नागरिक गण, अधिकारी गण, कर्मचारी गणों ने स्वच्छ व्यवस्था एवं जनकल्याण केन्द्रित कार्यों का लाभ दिलाने संकल्पित होने का शपथ लिया । दुसरे सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि त्याग तपस्या की मूर्ति श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि एक विचार धारा थे । हम सब उनके महान विचारों को आदर्श रूप देने आज सुशासन दिवस मना रहे हैं । मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की सोच अंतिम पंक्ति तक व्यक्ति को सुशासन के अंतर्गत राष्ट्र धारा में शामिल करते हुए उन्हे समुचित व्यवस्था प्रदान करना है । तब हमारा राष्ट्र भारत पूर्ण रूप से मजबूत होगा । कार्यक्रम में पार्षदगण कवि
नगर पालिका परिषद जामुल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस
आप की राय
[yop_poll id="1"]