निधन
भिलाई:- न्यूज़ 36- अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि रामनगर मुक्तिधाम निवासी शिव कुमार साहू 56 वर्ष का आकस्मिक निधन दिनांक 02/02/2025 की शाम हो गया है इनका अंतिम यात्रा दिनांक 03/02/2025 को सुबह 11 बजे निज निवास रामनगर वार्ड 26 भिलाई से रामनगर मुक्तिधाम में किया जायेगा।
वे अरूण साहू के छोटे भाई सुरेन्द्र साहू (शंकर) नरेंद्र साहू (शंभु) के बड़े भाई शेखर, कार्तिक, टिकेंद्र, तिलक के चाचा जी अदिति, पूर्वी के पापा थे