भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर हाल ही में सांसद विजय बघेल एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे की उपस्थिति में संयंत्र प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इसमें कर्मचारियों से जुड़े कई विषयों पर चर्चा हुई थी। इसके बाद अब बीएसपी कर्मचारी संघ (यूनियन) भी कर्मियों की मांगों व लंबित विषयों को लेकर सामने आ गया है। मंगलवार को संघ ने निदेशक प्रभारी के नाम आइआर विभाग के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारियों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए।

यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में निदेशक प्रभारी के नाम आइआर विभाग के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में संयंत्र में हो रही दुर्घटनाओं के मूल कारणों की समीक्षा के लिए प्रबंधन व यूनियन की संयुक्त बैठक, पैदल व साइकिल से आने वाले कर्मियों के लिए सुरक्षित पाथवे का निर्माण, सुरक्षा मामलों में यूनियन के सुझावों को गंभीरता से लेने, बोरिया गेट एवं नाइट शिफ्ट गेट टाइम में बदलाव, जनरल शिफ्ट कर्मियों के लिए अस्पताल समय बढ़ाने, बेहतर कैंटीन एवं काफी हाउस की सुविधा तथा ठेका श्रमिकों को पूर्ण वेतन व वैधानिक सुविधाएं देने की मांग शामिल है। इसके अलावा यूनियन ने स्पष्ट किया है कि संयंत्र कर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। गेट पर प्रबंधकों द्वारा खड़े होकर कर्मियों के नाम लिखने की व्यवस्था को यूनियन ने प्रबंधन का अपने ही कर्मचारियों पर अविश्वास भी करार दिया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित बर्मन, शेख महमूद, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, अतिरिक्त महासचिव, दिलेश्वर राव, प्रदीप सिंह, विमल पांडे, मनोज डडसेना, नरसिंह राव, राजकुमार सिंह, धनंजय गिरि, दीपेश चुग, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।
