Thursday, November 21, 2024

इजरायल-हमास युद्ध को 30 दिन पूरे, अब तक 11 हजार लोगों की गई जान

इजरायल और हमास के बीच जंग को आज 30 दिन पूरे गए। जंग में अब तक अकेले गाजा में 9,488 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इनमें करीब 4 हजार बच्चे और ढाई हजार महिलाएं शामिल हैं। गाजा में घायलों की संख्या 24,158 है। वहीं, वेस्ट बैंक में अब तक 152 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है। यहां घायलों की संख्या 2,100 बताई गई है। इजरायल में अब तक 1,405 लोग मारे जा चुके हैं और 5,600 लोग घायल हैं। कुल मिलाकर अब तक जंग में 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र द्वारा की जा रही सीजफायर की कोशिशें अब तक नाकाम साबित हुई हैं। अभी भी सीजफायर की कोशिशें जारी हैं।

गाजा में इजरायल की ताबड़तोड़ बमबारी जारी है। एक तरफ इजरायली लड़ाकू विमान गाजा में बम बरसा रहे हैं तो दूसरी तरफ गाजा में जमीन पर इजरायली फोर्स और हमास के बीच भीषण जंग छिड़ी हुई है। शरणार्थी शिविरों पर भी इजरायली बमबारी जारी है। गाजा के उत्तरी हिस्से में बीती रात मघाजी शरणार्थी शिविर पर इजरायली लड़ाकू विमानों ने बमबारी की। इस हमले में 30 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 100 लोग घायल हो गए। यहां मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अभी भी कई लोग इमारत के मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

वहीं, जबालिया में पानी के टैंक पर इजरायली लड़ाकू विमानों ने बमबारी की है। बताया जा रहा है कि यह एक प्रमुख जल आपूर्ति टैंक था, जो जबालिया के लोगों को करीब 60 फीसदी जल आपूर्ति करता था। अब यह टैंक बमबारी में तबाह हो गया है। पानी का टैंक तबाह होने के बाद इस इलाके में फिलिस्तीनियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस इलाके को छोड़ने के अलावा यहा के लोगों के पास और कोई विकल्प नहीं है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news