Monday, December 23, 2024

अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देवकीनंदन की कथा 27 से जयंती स्टेडियम में

भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर महाराज का कार्यक्रम 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन दिव्य ज्योति सेवा समिति के द्वारा आयोजित की जा रही। कथा का शुभारंभ 26 अक्टूबर को गणेश मंदिर प्रांगण सेक्टर-5 से पूजा अचर्ना कर कलश यात्रा प्रारंभ किया जाएगा। जो कथा स्थल जयंती स्टेडियम में जाकर समापन होगा। कलश यात्रा में राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी सहित बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें महिलाएं एक रंग पर सुसज्जित रहेंगी। समिति द्वारा कलश यात्रा की तैयारी पूरी की जा चुकी है।

समिति द्वारा सभी सामाजिक बंधुओं, सामाजिक कार्यकर्ता, धर्म संस्थान सभी प्रमुख व नगर के सभी मातृ शक्ति, आम जनमानस को कलश यात्रा में सम्मलित होने की अपील की है। साथ ही कथा स्थल
में व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक, स्वास्थ चिकित्सा, पेयजल, प्रसाधन सहित 10 हजार लोगों की प्रसादी व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है। जिसमें सैकड़ों स्वयं सेवक एवं मातृ शक्ति कथा को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रकाश देवांगन, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा, पवन चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय खंडेलवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, राजेश मथवानी, प्रशासनिक कार्य प्रभारी मदन सेन, प्रीतम गंधर्व, मोरध्वज वर्मा, राजेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news