भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट बी.वी. पांडुरंगा राव के खाते में एक और अंतर्राष्ट्रीय विशेष पुरस्कार आया है। फेरिज़ाज, कोसोवो में 11 वीं अंतर्राष्ट्रीय कार्टून प्रतियोगिता व महोत्सव में श्री राव के प्रेषित कार्टून ‘ब्लैक डक्स’ को मुक्त विषय श्रेणी में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्राप्त 69 देशों के 563 कलाकारों की कुल 2136 कृतियों में से उनका यह कार्टून चुना गया है। जिसे 10 चयनित विजेताओं में से एक घोषित किया गया है।
वर्तमान में बेंगलुरु में रह रहे श्री राव को आयोजक संस्था ने आगामी 23-24 सितंबर को होने वाले महोत्सव और विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए कोसोवो आमंत्रित किया है। जहां उनके कार्टून को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा और उन्हें प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा चीन में 7वीं गोल्ड पांडा अंतर्राष्ट्रीय एवं चित्रण प्रतियोगिता में भी श्री राव का कार्टून प्रदर्शनी और मुद्रण के लिए चयनित कार्टूनों की विजेता सूची में शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि पांडुरंगा राव पिछले 29 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय कार्टून प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं और उनके कार्यों को कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। वहीं उनके कार्टून 40 से अधिक देशों में प्रदर्शित किए जा चुके है। श्री राव ने अपनी यह उपलब्धि भिलाई वासियों को समर्पित करते हुए कहा है कि भिलाई स्टील प्लांट की सेवा के दौरान ही उनकी कार्टून कला को प्रोत्साहन मिला। इस वजह से ही वह आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना योगदान दे पा रहे हैं।