Monday, December 22, 2025

विवेचना की गुणवत्ता बढ़ाने समन्वय बनाकर करें काम : रामगोपाल

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ने 270 से अधिक दोषमुक्ति प्रकरणों की जानकारी लेकर दिए दिशा-निर्देश

भिलाई : न्यूज़ 36 : पुलिस महानिरीक्षक. दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग ने बैठक लेकर रेंज स्तरीय दोषमुक्ति प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की, जिसमें दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिलों के कुल 270 से अधिक प्रकरणों की बारीकी से समीक्षा की गई। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने विवेचना की गुणवत्ता बढ़ाने समन्वय बनाकर काम करने निर्देशित किया। बैठक में महिला एवं बाल अपराध, पाक्सो एक्ट, हत्या एवं हत्या के प्रयास, एनडीपीएस तथा अन्य मामलों में दोषमुक्ति के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गई।

Oplus_16908288

पुलिस महानिरीक्षक ने विवेचना की गुणवत्ता बढ़ाने, अभियोजन के साथ त्वरित समन्वय स्थापित करने एवं दोषसिद्धि प्रतिशत में बैठक में उपस्थित पुलिस महानिरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण। पुलिस सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई को प्राथमिकता देते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि समाज में लगातार भय का वातावरण बनाने वाले अपराधियों पर कठोरतम दंडात्मक उपाय किए जाएं। जिन अपराधियों को जमानत का लाभ मिल चुका है और वे पुनः अपराध में संलिप्त पाए जा रहे हैं, उनकी जमानत निरस्तीकरण के लिए न्यायालय में शीघ्र पहल करने पर बल दिया गया। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्तियों की सतत निगरानी और नियमित रिपोर्ट ि तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में संयुक्त संचालक अभियोजन दुर्ग एसएस ध्रुव, उप निदेशक अभियोजन बालोद अनुरेखा सिंह, उप निदेशक अभियोजन बेमेतरा आशीष कुमार सिन्हा, लोक अभियोजन विनय अग्रवाल, लोक अभियोजन दुर्ग सुनील चौरसिया एवं दुर्ग, बालोद और बेमेतरा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, अति. पुलिस अधीक्षक पदमश्री तंवर सहित अन्य उपस्थित रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news