अवैध बैनर-पोस्टर हटाने के निर्देश, पाइप लाइन व नाला निर्माण कार्य की समीक्षा
भिलाई : न्यूज़ 36 : नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने जोन क्रमांक-1 अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फरीद नगर निजामी चौक पर विभाजित डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन को दुरुस्त करने निर्देश दिए। सड़क पर कबाड़ रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा, क्योंकि इससे मार्ग बाधित होता है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
आयुक्त ने फरीद नगर व लक्ष्मी नगर में बिछाए गए नए पेयजल पाइप लाइन का भी निरीक्षण किया। वहीं सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक तक डिवाइडरों पर लगे राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक बैनर/पोस्टरों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के बैनर दुर्घटना का कारण बनते हैं और शहर की सुंदरता को प्रभावित करते हैं। महापौर परिषद की बैठक में भी यह निर्णय लिया गया है कि जन्मदिन या किसी भी अवसर पर बैनर-होर्डिंग नहीं लगाए जाएंगे। लक्ष्मी नगर में निर्माणाधीन पार्किंग स्थल का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
चंद्रा मोर्या टॉकीज चौक से संजय नगर तालाब तक बन रहे नाले का निरीक्षण कर उप अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा को समयसीमा और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
कोसा नगर स्थित गौठान का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने पशुओं के खाने-पीने और चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया और गौठान के समतलीकरण हेतु जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, उप अभियंता बसंत देवांगन, चंदन निर्मल, सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना और स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी मौजूद रहे।