Wednesday, December 4, 2024

न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे, चेयर मेन सुप्रीम कोर्ट कमेटी फार रोड सेफ्टी द्वारा 02 दिन जागरूकता कार्यक्रम

पूर्व वर्ष में स्थित ब्लैक स्पॉट नेहरू नगर चौक से गुरूद्वारा चौक में हुए सुधार कार्य की जानकारी ली गई

स्पीड राडार मशीन से की जाने वाली कार्यवाही का लिया जायजा

डबरा पारा चौक में हो रहे ओवर ब्रिज निर्माण की गुणवत्ता एवं इंजीनियरिंग में कोई कमी न आने हेतु संबंधित विभाग को दिए निर्देश

दुर्ग : – न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे, चेयर मेन सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी फार रोड सेफ्टी के 02 दिवस दुर्ग प्रवास के दौरान रायपुर जाते समय जमीनी स्तर पर रोड का निरीक्षण करते हुए पुलिस विभाग, एनएच व एनएचएआई के अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा की गई।
न्यायमूर्ति सप्रे द्वारा सर्व प्रथम पूर्व वर्ष के ब्लैेक स्पॉट स्थल गुरूद्वारा चौक से नेहरू नगर चौक के बीच का स्थल निरीक्षण किया गया और जाना गया कि किस कार्य के कारण यह ब्लैक स्पॉट स्थल पर सड़क दुर्घटना में कमी आई इस संबंध में जानकारी ली गई। तत्पश्चात हाईवे पेट्रोलिंग के जवानांे एवं उपलब्ध संसाधनों के बारे जानकारी लेते हुए कितने घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया गया पूछा गया इसी प्रकार स्पीड राडार मशीन से की जाने वाले कार्यवाही से अवगत होते हुए मौके पर ही चालानी कार्यवाही की प्रक्रिया की गई। न्यायमूर्ति सप्रे के द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों से चर्चा कर उपलब्ध संसाधन एवं 1033 टोल फ्री नंबर की जानकारी ली गई। रायपुर जाने वाले मार्ग में डबरा पारा में हो रहे निर्माणधीन ओवर ब्रिज की जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग को ब्रिज की गुणवत्ता एवं रोड इंजीनियरिंग में किसी प्रकार की कमी न हो इस हेतु निर्देशित किया गया।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news