Friday, November 22, 2024

भारत ने पाकिस्‍तान पर तीखा तंज कसा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी-IT का एक्‍सपर्ट है तो हमारा पड़ोसी इंटरनेशनल टेररिज्‍म-IT में महारत हासिल कर रहा है

नई दिल्‍ली. भारत ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्‍तान पर तीखा हमला बोला है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत जहां इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी (IT) का एक्‍सपर्ट है, वहीं हमारा पड़ोसी इंटरनेशनल टेररिज्‍म (IT) का एक्‍सपर्ट है. दुनिया का कोई भी देश आतंकवाद का इस तरह से पोषण और उसे बढ़ावा नहीं देता है, जैसा पाकिस्‍तान करता है. भारत समय-समय पर पाकिस्‍तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाता रहा है. इसके समर्थन में पुख्‍ता सुबूत भी कई बार पेश किए जा चुके हैं. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि अब आतंकवाद की किसी भी घटना का परिणाम भुगतना पड़ेगा.

भारत के विदेश मंत्री वडोदरा में ‘राइजिंग इंडिया एंड द वर्ल्‍ड: फॉरेन पॉलिसी इन मोदी एरा’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए पड़ोसी देश पाकिस्‍तान पर तीखा हमला किया है. उन्‍होंने कहा, ‘जैसे हमलोग इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी (IT) में एक्‍सपर्ट हैं, वैसे ही हमारा एक पड़ोसी देश है जो इंटरनेशनल टेररिज्‍म (IT) में एक्‍सपर्ट है. यह वर्षों से चला आ रहा है. हम दुनिया को यह बताने में सफल रहे हैं कि आतंकवाद आतंकवाद ही होता है. आज इसे हमारे यहां अंजाम दिया जा रहा है, कल इसका इस्‍तेमाल आपके खिलाफ होगा.’

न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि मोदी की अगुआई वाली सरकार की कूटनीति की वजह से अन्‍य देश भी आतंकवाद के मसले को गंभीरता से लेने लगे हैं. उन्‍होंने कहा, ‘आतंकवाद के प्रति किसी भी देश का रवैया ऐसा नहीं है, जैसा कि पाकिस्‍तान का रहा है. मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद हमारे लिए यह जरूरी हो गया कि हमलोगों का रवैया आतंकवाद के प्रति पूरी तरह से स्‍पष्‍ट हो. इस तरह का व्‍यवहार और कार्रवाई अस्‍वीकार्य है. यदि ऐसा होता है तो उसका अंजाम भुगतना होगा.’ विदेश मंत्री जयशंकर ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में भी आतंकवाद के प्रति भारत के रुख को स्‍पष्‍ट कर चुके हैं.

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news