IND vs SA 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज (South Africa tour of India, 2022) का पहला टी-20 मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले टी-20 सीरीज खेलेगी फिर वनडे सीरीज भी खेलने वाली है. 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 2 अक्टूबर को गोवाहटी में होगा तो वहीं तीसरा मैच इंदौर में 4 अक्टूबर को खेला जाने वाला है. 3 मैचों की टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में होगा.
टी-20 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 20 मैच हुए हैं जिसमें भारत को 11 में जीत और 8 में हार का सामना करनमा पड़ा है. जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. IND vs SA 1st T20I
भारत Vs साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 28 सितंबर, बुधवार को खेला जाएगा.
भारत T20I टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका T20I टीम: टेम्बा बावुमा (C), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज़ ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ IND vs SA 1st T20I