Friday, November 28, 2025

सहकारिता पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए सेक्टर-6 सोसाइटी के प्रतिनिधि

भिलाई : न्यूज़ 36 : इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 भिलाई के प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली में शहरी सहकारी ऋण क्षेत्र पर हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन-सहकारी कुंभ 2025 (कोप कुंभ) में अपनी भागीदारी दी और सहकारिता क्षेत्र के भविष्य को लेकर देश भर से आए कई महत्वपूर्ण लोगों के विचारों से अवगत हुए।

Oplus_16908288

प्रतिष्ठित विज्ञान भवन में संपन्न इस दो दिवसीय (10 एवं 11 नवम्बर) सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय शहरी सहकारी बैंक और ऋण समिति संघ तथा सहकारिता मंत्रालय ने संयुक्त रूप से किया था। सपनों का डिजिटलीकरण – समुदायों का सशक्तिकरण विषय पर विज्ञान भवन में हुए सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया।
इस महत्वपूर्ण सम्मेलन से भागीदारी देकर लौटे सेक्टर-6 सोसाइटी के संचालक गण हरिराम यादव,कुलेश्वर चंद्राकर, विनोद कुमार वासनिक और सोसाइटी के प्रतिनिधि शैलेश कुमार सिंह एवं सुनील कुमार शर्मा ने आयोजन को सहकारिता के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय पहल बताया है। भिलाई लौटने पर इन प्रतिनिधियों ने सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र से मुलाकात कर सम्मेलन की विस्तार से जानकारी दी।
प्रतिनिधियों ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य संवाद, नवाचार और साझा दृष्टिकोण के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाना और देश में वित्तीय समावेशन की सहकारी नींव को मजबूत करना रहा। इसमें नीति निर्माता, सहकारी क्षेत्र के दिग्गज और विश्व ऋण संघ परिषद और ग्रीनस्टोन फार्म क्रेडिट सर्विसेज के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को सुनने का अवसर मिला।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news